A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्नूकर विश्व चैंपियन स्थगित

कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्नूकर विश्व चैंपियन स्थगित

कोरोना वायरस के कारण स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

<p>कोरोना वायरस के खतरे...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्नूकर विश्व चैंपियन स्थगित

लंदन| कोरोना वायरस के कारण स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर के मुकाबले 8 से 15 अप्रैल के बीच शेफील्ड के इंग्लिश इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में होने थे।

इसके बाद 18 अप्रैल से 4 मई के बीच क्रूसेबल थिएटर में फाइनल दौर के मुकाबले खेले जाने थे। वर्ल्ड स्नूकर टूर ने अपने बयान में कहा है कि अब इस टूर्नामेंट को जुलाई या अगस्त में कराए जाने की योजना है।

दूसरी तरफ वेल्स में होने वाली टूर चैम्पियनशिप भी जुलाई तक स्थगित कर दी गई है । डब्ल्यूएसटी अध्यक्ष बैरी हर्न ने एक बयान में कहा ,‘‘यह हर किसी के लिये कठिन समय है लेकिन हम इसका सामना करेंगे । नयी तारीखों की जल्दी ही घोषणा की जायेगी ।’’