A
Hindi News खेल अन्य खेल सिंगापुर: किक बॉक्सिंग मैच में लगी चोट ने ली भारतीय मूल के बॉडी बिल्डर की जान!

सिंगापुर: किक बॉक्सिंग मैच में लगी चोट ने ली भारतीय मूल के बॉडी बिल्डर की जान!

एक स्टाफ मेम्बर ने बताया कि सुब्रमण्यम पहले राउंड में आगे थे लेकिन दूसरे राउंड में स्टीवन लिम ने कुछ करारे प्रहार किए...

Pradip Subramanian and Steven Lim- India TV Hindi Pradip Subramanian and Steven Lim | Photo: Facebook/Asia Fighting Championship

सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय मूल के 32 साल के एक बॉडी बिल्डर प्रदीप सुब्रमण्यम की थाई किक-बॉक्सिंग मैच में चोटिल होने के बाद मौत हो गई। यह उनका पहला मैच था जो बदकिस्मती से आखिरी भी साबित हुआ। प्रदीप सुब्रमण्यम शनिवार की शाम एशियन फाइटिंग चैंपियनशिप के तहत मरीना बे सैंड्स में सेलिब्रिटी मुआय थाई मैच में यूट्यूब सेलब्रिटी स्टीवन लिम 42 के खिलाफ उतरे थे। एक स्टाफ मेम्बर ने बताया कि सुब्रमण्यम पहले राउंड में आगे थे लेकिन दूसरे राउंड में स्टीवन लिम ने कुछ करारे प्रहार किए।

वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोटर्स फेडरेशन (WBPF) सिंगापुर के अध्यक्ष सुब्रमण्यम ने चैंपियनशिप में सिंगापुर आइडल संगीत रियलिटी शो के पूर्व उपविजेता एवं गायक सिलवेस्टर सिम की जगह ली जो बीमा संबंधी मुद्दों को लेकर मैच से हट गए थे। रेफरी ने सुब्रमण्यम की नाक से खून बहता देखा जिसके बाद मुकाबला 5 मिनट में खत्म हो गया। इसके बाद लिम को विजेता घोषित कर दिया गया। इस फाइट को टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीतने वाले लिम ने बाद में सुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देते हए फेसबुक पर लिखा, 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें, आप हमारे एक निडर योद्धा थे।'

एशिया फाइटिंग चैम्पियनशिप ने एक बयान में कहा, 'हम हॉस्पिटल के मेडकल स्टाफ से संपर्क में हैं और मौत की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस कठिन वक्त में किसी तरह की अटकलबाजी न लगाई जाए। इस मौके पर हमें सुब्रमण्यम के परिवार, दोस्तों और संबंधियों को समर्थन देना चाहिए।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुब्रमण्यम के सिर पर चोट लगी थी और वह मैच खत्म होने के बाद भी खड़े थे। बाद में वह वह बेहोश होते नजर आए और उन्हें रिंग के बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सुब्रमण्यम के प्रतिद्वंद्वी लिम और आयोजकों ने उनके निधन पर शोक जताया।