A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर लगा है सारा ध्यान: पी वी सिंधू

एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर लगा है सारा ध्यान: पी वी सिंधू

अक्सर फाइनल हारने को लेकर होने वाली आलोचनाओं का स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू पर असर नहीं पड़ता और उसका मानना है कि फाइनल में पहुंचना ही बड़ी उपलब्धि है।

<p>पी वी सिंधू</p>- India TV Hindi पी वी सिंधू

नयी दिल्ली: अक्सर फाइनल हारने को लेकर होने वाली आलोचनाओं का स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू पर असर नहीं पड़ता और उसका मानना है कि फाइनल में पहुंचना ही बड़ी उपलब्धि है। 

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सिंधू गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना नेहवाल से हार गई थी । वह पिछले साल रियो ओलंपिक , ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप, दुबई सुपर सीरिज फाइनल, इंडिया सुपर सीरिज और आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में हारी थी। 

सिंधू ने  कहा,‘‘इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग भले ही बातें करें लेकिन मेरा मानना है कि फाइनल में पहुंचना बहुत बड़ी बात है। पहले मैं क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हारती थी लेकिन अब फाइनल में पहुंच रही हूं । एक कदम आगे बढाया है।’’ उसने कहा,‘‘कई बार मैं करीबी मुकाबले हारी हूं। कई बार मेरे खेल की वजह से तो कई बार विरोधी के खेल की वजह से । हारने पर अफसोस नहीं होता लेकिन मैं गलतियों से सीखकर मजबूत होकर वापसी करती हूं। ’’ 

सिंधू ने कहा कि अब उसका पूरा ध्यान एशियाई खेलों पर है जो अगस्त सितंबर में इंडोनेशिया में होने हैं। उसने कहा,‘‘सुपर सीरिज टूर्नामेंट है लेकिन प्राथमिकता एशियाई खेल है । एशियाई खेलों में प्रतिस्पर्धा कठिन है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। देखते हैं क्या होता है। ’’ 

साइना से प्रतिद्वंद्विता के सवाल पर उसने कहा,‘‘प्रतिद्वंद्विता तो है लेकिन यह खेल के लिये अच्छी है। कोर्ट पर एक ही जीत सकता है। मैं भी जीतना चाहती हूं और वह भी। ’’