सोल: कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने मितानी को 21-19, 16-21, 21-10 से हराया। एक घंटे तीन मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने अपनी पकड़ शुरू से ही गेम पर बनाकर रखी। सिंधु ने अपना पहला गेम 21-19 से जीता। हालांकि दूसरे गेम में जापानी प्रतिद्वंद्वी ने शानदार वापसी की। मिनात्सु मितानी ने दूसरे गेम में सिंधु को 21-16 से हरा दिया। तीसरे गेम में सिंधु ने जापान की खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। इस गेम में सिंधु शुरू से हावी रहीं।
सिंधु ने आखिर में तीसरा गेम 21-10 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली। सिंधु ने एक तरह से मिनात्सु मितानी से साइना नेहवाल की हार का बदला भी चुकाया। मितानी ने 2012 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में साइना नेहवाल को हराया था।
अब सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 3 सुंग जी ह्यून और छठे नंबर पर काबिज एचई बिंगजिआओ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। आपको बता दें की सिंधु BWF की ताजा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।