A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप

ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप

सिमोना हालेप ने तीसरे दौर में रुस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को हराकर शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली।

<p>ऑस्ट्रेलियन ओपन के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप 

मेलबर्न| विश्व की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने तीसरे दौर में रुस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को हराकर शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली।

ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, हालेप ने कुदेरमेतोवा को एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। हालेप का चौथे दौर में पोलैंड की इगा स्विातेक से मुकाबला होगा।

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच में इस्तेमाल होगी 'काली मिट्टी' की पिच, जानिए कैसे होंगे इसके तेवर

हालेप ने मुकाबले में चार एस जबकि कुदेरमेतोवा ने एक एस लगाया। हालेप ने मैच में 21 और कुदेरमेतोवा ने 17 विनर्स लगाए। नंबर दो खिलाड़ी ने कुदेरमेतोवा के खिलाफ 12 बेजां भूलें की और रुसी खिलाड़ी ने मैच में 38 बेजां भूलें की।