A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आईं टेनिस स्टार हालेप

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आईं टेनिस स्टार हालेप

पूर्व विंबलडन चैम्पियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी आपदा में अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है। 

<p>कोरोना वायरस से...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आईं टेनिस स्टार हालेप

नई दिल्ली| पूर्व विंबलडन चैम्पियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने कोरोनावायरस जैसी आपदा में अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है। हालेप ने ट्वीट कर बताया, "इस मुश्किल समय में हम अपने मेडिकल कर्मचारियों के शुक्रगुजार हैं। मैं अपने देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैंने मेडिकल सामग्री देने का फैसला किया है।"

हालेप ने अपने फेसबुक पेज पर भी एक वीडियो में कहा, "यह एक सही मौका है, जहां हम बता सकते हैं कि हम अपने जीवन और हमारे आस-पास रह रहे लोगों को लेकर जिम्मेदार हैं।" उन्होंने कहा, "एक ओर जहां हम घर पर हैं, वहीं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।"

इस टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "मैंने फैसला किया है कि मैं कुछ उपकरण खरीदने के लिए कुछ पैसा दान में दूंगी। यह पैसा सीधे बुचारेस्ट और कोंस्टनटा के मेडिकल अधिकारियों के पास जाएगा।" रोमानिया में कोरोनावायरस के अब तक कुल 200 मामले सामने आ चुके हैं।