शेनझेन: रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने जीत के साथ नए साल की शुरुआत की। दोनों ने शेनझेन ओपन में सोमवार को महिला एकल वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीते।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शारापोना ने प्रथम दौर में रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कु को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी।
रोमानिया की हालेप ने अमेरिका की निकोल गिब्स को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
हालेप ने कहा, "यह शीर्ष स्थान पर रहते हुए इस साल की मेरी पहली जीत है। इसलिए, मैं बहुत खुश हूं और इस समय का आनंद ले रही हूं।"
शारापोवा ने हालांकि, धीमी शुरुआत की लेकिन जल्दी ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
उन्होंने कहा, "जीत के साथ साल की शुरुआत करना हमेशा अच्छा रहता है। शुरुआत में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद मैंने मैच का सही समापन किया।"
शेनझेन ओपन के अगले दौर में शारापोवा का सामना अमेरिका की एलिसन रिस्के से होगा।