प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम शैफील्ड यूनाईटेड ने कहा कि उसने अपने कुछ स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को सरकारी अवकाश पर भेज दिया है लेकिन वह इस दौरान वह उनके पूरे वेतन का भुगतान करना जारी रखेगा।
इनमें वे कर्मचारी शामिल हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अपना काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन क्लब ने कहा कि वह ब्रिटिश सरकार की योजना के तहत सार्वजनिक धनराशि का उपयोग करने का सहारा नहीं लेगा।
क्लब ने बयान में कहा, ‘‘शैफील्ड यूनाईटेड फुटबॉल क्लब ने अपने कुछ कर्मचारियों को सरकारी अवकाश पर जाने के बारे में सूचित किया है। ’’
इसमें कहा गया है, ‘‘क्लब हालांकि तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने इन स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के वेतन का पूर्ण भुगतान करना जारी रखेगा। ’’
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में सभी तरह के खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है। इस वायरस के कारण अबतक 15 लाख से अभी अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 1 लाख से भी अधिक संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।