A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics : ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा

Tokyo Olympics : ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा

 भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि अगले ही दिन उनहें मिश्रित युगल मुकाबला खेलना है।

<p>Tokyo Olympics : ओपनिंग...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/MANIKA BATRA Tokyo Olympics : ओपनिंग सेरेमनी में भाग नहीं लेंगे शरत कमल और मनिका बत्रा

तोक्यो। भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि अगले ही दिन उनहें मिश्रित युगल मुकाबला खेलना है। दोनों खिलाड़ियों के नाम उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में थे लेकिन ऐसा सूची तैयार करने वाले भारतीय अधिकारियों की गलती से हुआ था।

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी का सामना चीनी ताइपै की लिन युन जू और चेंग आई चिंग से होगा। चीनी ताइपै की जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है और वह दुनिया की नंबर एक जोड़ी है । उद्घाटन समारोह में 20 की बजाय 19 खिलाड़ी भाग लेंगे।

टेबल टेनिस खिलाड़ियों की जगह टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना इसमें शामिल होगी। छह अधिकारी भारतीय दल के साथ रहेंगे। मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।