इंटर मिलान ने स्पॉल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इटालियन प्रीमियर लीग सेरी ए में खिताब जीतने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखा। एंटोनियो कैडरेवा, क्रिस्टयानो बिरागी, अलेक्सिस सांचेज और राबर्टो गागलियार्डिनी के गोल की मदद से इंटर मिलान अब शीर्ष पर चल रहे युवेंटस से केवल छह अंक पीछे रह गया है।
अभी पांच दौर के मैच खेले जाने बाकी है। युवेंटस ने अपना पिछला मैच सासुओलो से 3-3 से ड्रा खेला था। युवेंटस के अब 77 जबकि इंटर मिलान के 71 अंक हैं।
स्पॉल अभी दूसरी डिवीजन में खिसकने के लिये तय स्थान (रेलीगेशन जोन) से 11 अंक आगे है। इस बीच टोरिनो ने जेनोओ को 3-0 से हराकर शीर्ष डिवीजन में बने रहने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
उसकी तरफ से ब्रेमर, सासा लुकिच और आंद्रिया बेलोटी ने गोल किये। इससे टोरिनो ‘रेलीगेशन जोन’ से आठ अंक आगे हो गया है।