A
Hindi News खेल अन्य खेल सेरेना विलियम्स ने अमेरिका को होपमैन कप में बराबरी दिलायी

सेरेना विलियम्स ने अमेरिका को होपमैन कप में बराबरी दिलायी

इस 37 साल की खिलाड़ी ने पहले सेट के शुरू में सर्विस गंवाने के बावजूद महिला एकल के एक घंटे 44 मिनट तक चले मैच में 7-6 (3), 6-2 से जीत दर्ज की। 

<p>सेरेना विलियम्स</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सेरेना विलियम्स

पर्थ: सेरेना विलियम्स से धीमी शुरुआत से उबरकर होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट में मारिया सकारी को सीधे सेटों में हरा दिया। यह यूएस ओपन के फाइनल में हारने के बाद उनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। 

इस 37 साल की खिलाड़ी ने पहले सेट के शुरू में सर्विस गंवाने के बावजूद महिला एकल के एक घंटे 44 मिनट तक चले मैच में 7-6 (3), 6-2 से जीत दर्ज की। उनकी इस जीत से अमेरिका ने यूनान के खिलाफ मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। अब मिश्रित युगल मैच से इस मुकाबले का फैसला होगा। 

सेरेना ने बाद में कहा, ‘‘यह मेरा पहला मैच था और मैंने कई गलतियां की।’’ 

इससे पहले पुरूष एकल में विश्व में 15वें रैंकिंग के स्टीफेनोस सिटिसिपास ने फ्रांसेस टिफोउ को 6-3, 6-7 (3), 6-3 से हराया था।