A
Hindi News खेल अन्य खेल चोट के कारण विंबलडन के पहले दौर में रिटायर हुई सेरेना विलियम्स

चोट के कारण विंबलडन के पहले दौर में रिटायर हुई सेरेना विलियम्स

सेरेना ने पांचवें गेम में फिजियो की मांग की थी और उन्हें मेडिकल टाइम आउट मिला। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया।

Serena Williams, Wimbledon, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Serena Williams

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। सेरेना का पहले दौर में बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच से मुकाबला था। दोनों के बीच पहला सेट 3-3 की बराबरी पर था कि तभी सेरेना फिसल गईं और उन्हें सातवें गेम में रिटायर होना पड़ा।

सेरेना ने पांचवें गेम में फिजियो की मांग की थी और उन्हें मेडिकल टाइम आउट मिला। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर दिखाया यूरो 2020 से बाहर का रास्ता, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

सेरेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "पैर में चोट के कारण मैच से हटना दिल दुखाने वाला है। मैं प्रशंसकों और टीम का अभार व्यक्त करती हूं, जो कोर्ट में थे।"

सासनोविच ने कहा, "यहां का माहौल बहुत अच्छा था और मैं सेंटर कोर्ट में पहली बार खेल रही थी। लेकिन मुझे सेरेना के लिए दुख हुआ। वह एक चैंपियन हैं। टेनिस में ऐसा होता है लेकिन मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"