A
Hindi News खेल अन्य खेल सेरेना विलियम्स ने ऑकलैंड क्लासिक की पुरस्कार राशि आग पीड़ितों को दान दी

सेरेना विलियम्स ने ऑकलैंड क्लासिक की पुरस्कार राशि आग पीड़ितों को दान दी

पुरस्कार राशि दान में देने के अलावा सेरेना ने ऑकलैंड में पहले राउंड में पहनी गई अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया और उसे आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के मकसद से नीलाम करने का फैसला किया।  

Serena Williams- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Serena Williams donated prize money of Auckland Classic to fire victims

वेलिंग्टन। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक खिताब जीतने के बाद उसमें मिली 43 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान में देने का फैसला किया। सेरेना ने 2017 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है। मां के रूप में यह उनकी पहली ट्रॉफी है। सेरेना ने 2017 में गर्भावस्था के दौरान आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।

पुरस्कार राशि दान में देने के अलावा सेरेना ने ऑकलैंड में पहले राउंड में पहनी गई अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया और उसे आग पीड़ितों के लिए धन जुटाने के मकसद से नीलाम करने का फैसला किया।

सेरेना ने रविवार को जेसिका पेगुला को 6-3, 6-4 से हराकर ऑकलैंड क्लासिक खिताब अपने नाम किया।