अमेरिका की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद वह ‘टेनिस’ खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। अब तक 23 बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं वास्तव में कोर्ट पर लौटने के लिये बेताब हूं। यही काम मैं सबसे अच्छी तरह से कर सकती हूं। मुझे खेलना बहुत पसंद है। ’’
कोविड-19 महामारी के कारण जुलाई के मध्य तक टेनिस की वापसी संभव नहीं है। फ्रेंच ओपन अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है।
सेरेना ने लॉकडाउन के कारण मिले लंबे ब्रेक के बारे में कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि मेरे शरीर को इसकी जरूरत थी हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहती थी। ’’
यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के चलते एथलीटों को लगा बड़ा झटका, डायमंड लीग हुई रद्द
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2017 के रूप में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इस 38 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘और अब मैं पहले की तुलना में बेहतर महसूस कर रही हूं। अब मैं ज्यादा सहज महसूस कर रही हूं। अब मैं बाहर निकलकर वास्तविक टेनिस खेल सकती हूं। ’’
आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा है। दुनियाभर में सभी तरह के खेल आयोजनों को टाल दिया गया है। ऐसे में धीरे-धीरे फेडरेशन और बोर्ड इसे बहाल करने पर विचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अर्जुन अवॉर्ड के लिए फुटबॉलर संदेश झिंगन और बाला देवी के नाम की सिफारिश
हालांकि कोरोना संक्रमण के इस माहौल में किसी भी तरह के खेल को शुरू करने से पहले सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच कराए जाने का विकल्प मौजूद है।
हालांकि इससे आयोजकों को कुछ नुकसान जरूर होगा लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है।