A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस की सबसे ताक़तवर खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जैकी की मौत पर रोईं फूट फूटकर

टेनिस की सबसे ताक़तवर खिलाड़ी सेरेना विलियम्स जैकी की मौत पर रोईं फूट फूटकर

सेरेना विलियम्स भले ही टेनिस कोर्ट में सबसे ज़ायादा शक्तिशाली महिला खिलाड़ी हों लेकिन उनके सीने में भी दिल है और हादसे उन्हें रुला देते हैं। सेरेना के पालतू कुत्ते जैकी, जिसे वह जी जान

सेरेना विलियम्स जैकी...- India TV Hindi सेरेना विलियम्स जैकी की मौत पर रोईं फूट

सेरेना विलियम्स भले ही टेनिस कोर्ट में सबसे ज़ायादा शक्तिशाली महिला खिलाड़ी हों लेकिन उनके सीने में भी दिल है और हादसे उन्हें रुला देते हैं। सेरेना के पालतू कुत्ते जैकी, जिसे वह जी जान से प्यार करती थी, मंगलवार को इस दुनियां में नहीं रहा। सेरेना उसके साथ आख़िरी सांस तक रही और उनके आंसू लगातार गिरते रहे।

सेरेना ने एक बेहद ही भावुक नोट में लिखा: 'मेरा सबसे ख़ास दोस्त आज मुझे छोड़ गया। मैं 17 साल की थी जब वो मुझे मिला था और दो हफ्ते बाद ही मैंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।'

'वह 16 साल का था और कुछ दिन पहले तक उछल कूद रहा था। आज सुबह उसके दुर्बल शरीर ने जवाब दे दिया। अंतिम सांस लेने के पहले वो मानो मुझसे कह रहा था मैं हिम्मत से काम लूं और उसे जाने दूं।'

34 साल की सेरेना ने कहा कि जैकी उनके पास 1999 से था और वो उसे हमेशा याद करेंगी।

उन्होंने बताया कि जब वह नहाकर बाथरुम से बाहर निकली तो हमेशा की जैकी ने आकर उनके पैर नहीं चाटे।

सेरेना ने कहा : 'मैं ऐसा दोस्त पाकर ख़ुद को ख़ुशक़िस्मत समझती हूं। इस मौक़े पर आप अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली को गले लगाएं।
सेरेना ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह जैक के साथ नज़र आ रही हैं जो अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। सेरेना बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोक पा रही हैं।

आख़िर में सेरेना अपने आंसू नहीं रोक पाईं और बोली: 'मैं आपके साथ ये शेयर करना चाहती हूं क्योंकि जैकी अब बूढ़ा हो रहा है और तड़प रहा है....वो मेरी दुनियां है, उसने मेरी ज़िंदगी बना दी।'

सेरेना ने कहा: 'ये मेरी ज़िंदगी का प्यार है और इसका नाम जैकी है। वो मरे पास 17 साल से था। वो कमाल का कुत्ता है।'

सेरेना को कुत्ते बहुत पसंद हैं। उनके पास छोटा सा यॉरकशायर टेरियर चिप है जिसे वह खेलने जाते समय अपने साथ ले जाती हैं।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो