A
Hindi News खेल अन्य खेल सेरेना को अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता

सेरेना को अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता

वाशिंग्टन: विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 31 अगस्त से शुरू होने वाले साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है। समाचार

सेरेना को अमेरिकी ओपन...- India TV Hindi सेरेना को अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता

वाशिंग्टन: विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 31 अगस्त से शुरू होने वाले साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेरेना को चौथी बार अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयताह मिली है। वहीं रोमानिया की सिमोना हालेप को दूसरी वरीयता मिली है।

रूस की मारिया शारापोवा और साल 2006 की अमेरिकी ओपन विजेता को तीसरी वरीयता तथा डेनमार्क की केरोलाइन वोजनियास्की को चौथी वरीयता मिली है।

साल 2011 तथा 2014 की विंबलडन विजेता को चेक गणराज्य की पेट्रा क्वीतोवा को पांचवी वरीयता तथा उनकी हमवतन लूसी सफारोवा को अमेरिकी ओपन में छठवीं वरीयता मिली है।

अमेरिकी ओपन 2015 न्यूयार्क के यूएसटीए बिली जीन किग राष्ट्रीय टेनिस केंद्र में 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक खेला जाएगा।