A
Hindi News खेल अन्य खेल दो साल की अपनी बेटी के साथ जोड़ी बनाकर प्रैक्टिस करने टेनिस कोर्ट पर उतरी सेरेना

दो साल की अपनी बेटी के साथ जोड़ी बनाकर प्रैक्टिस करने टेनिस कोर्ट पर उतरी सेरेना

सेरेना ने 2020 अमेरिका ओपन में खेलने की इच्छा जताई है, जिसका आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में खाली स्टेडियम में खेला जाना है।

Serena Williams,Venus Williams,Caroline Wozniacki,Tennis- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SERENA WILLIAMS Serena Williams

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ टेनिस कोर्ट पर प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं। 

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना अपनी दो साल की बेटी ओलंपिया ओहानियान जूनियर के साथ कोर्ट पर अभ्यास करती हुई नजर आ रही हैं। सेरेना और उनकी बेटी ने एक जैसी ही ड्रैस पहन रखी है।

सेरेना ने 2020 अमेरिका ओपन में खेलने की इच्छा जताई है, जिसका आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में खाली स्टेडियम में खेला जाना है।

उन्होंने कहा था, " मैं अब अमेरिका ओपन में वापसी का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि यूएसटीए ने हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।"