A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : टूर डि फ्रांस साइकिल रेस के आयोजन को लेकर बरकरार है आशंका

कोरोना वायरस : टूर डि फ्रांस साइकिल रेस के आयोजन को लेकर बरकरार है आशंका

फ्रांसीसी खेल कैलेंडर की यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता 27 जून को नीस में शुरू होकर पेरिस में चैम्प्स एलीसीज में 19 जुलाई को समाप्त होनी है। लेकिन फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण तीसरे सप्ताह भी ‘लॉकडाउन’ है।

Tour de France schedule,Tour De France,cycling news,cycling,Christian Prudhomme- India TV Hindi Cycling

दुनिया की सबसे मशहूर साइकिल रैली टूर डि फ्रांस के शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन इसके आयोजन को लेकर आशंकाएं जस की तस बनी हुई है जबकि आयोजकों ने चुप्पी साध रखी है। फ्रांसीसी खेल कैलेंडर की यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता 27 जून को नीस में शुरू होकर पेरिस में चैम्प्स एलीसीज में 19 जुलाई को समाप्त होनी है। लेकिन फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण तीसरे सप्ताह भी ‘लॉकडाउन’ है। 

देश में इस महामारी के कारण 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि टूर डि फ्रांस के आयोजकों ने अपनी भावी योजनाओं पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि आम जनता के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे। 

टूर डि फ्रांस के प्रमुख क्रिस्टियन प्रुडहोम ने मार्च के शुरू में कहा था, ‘‘यह (महामारी) खत्म होने के बाद लोगों में खेलों के लिये बहुत अधिक ललक होगी। ’’ लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में टूर डि फ्रांस के आयोजन की संभावना कम नजर आ रही है। ऐसे में भारी वित्तीय नुकसान की संभावना है। फ्रांसीसी टीम एजी2आर के प्रमुख विन्सेंट लावेनु ने कहा, ‘‘सत्र की 60 प्रतिशत कमाई केवल टूर डि फ्रांस से होती है। ’’ 

वर्ष 2018 के चैंपियन गेरेंट थामस ने कहा कि अगर टूर रद्द किया जाता है तो इससे काफी लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है। उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘अगर बीस साल बाद आप इतिहास की किताबों में पढ़ेंगे कि 2020 में टूर नहीं हुआ था तो तब यह मायने नहीं रखेगा लेकिन अभी इससे करीब 20 टीमें जुड़ी हैं और कंपनियों ने इन टीमों पर पैसा लगाया है और अगर टूर नहीं होता है तो काफी लोग बेरोजगार हो सकते हैं। ’’