A
Hindi News खेल अन्य खेल स्कोलारी ने ग्रेमियो के कोच पद से इस्तीफा दिया

स्कोलारी ने ग्रेमियो के कोच पद से इस्तीफा दिया

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने ब्राजीलियई क्लब ग्रेमियो के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्राजीलियाई सेरी-ए का मौजूदा सत्र शुरू हुए अभी दो

स्कोलारी ने ग्रेमियो...- India TV Hindi स्कोलारी ने ग्रेमियो के कोच पद से इस्तीफा दिया

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कोच लुइस फेलिप स्कोलारी ने ब्राजीलियई क्लब ग्रेमियो के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्राजीलियाई सेरी-ए का मौजूदा सत्र शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्कोलारी ने मंगलवार को क्लब प्रबंधन को अपने फैसले से अवगत कराया। इससे तीन दिन पहले ग्रेमियो को कोरितिबा से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

ग्रेमियो क्लब के अध्यक्ष रोमिल्डो बोल्जान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "स्कोलारी अब ग्रेमियो को कोच नहीं हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।"

गौरतलब है कि पिछले साल फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7-1 की शर्मनाक हार के बाद स्कोलारी को ब्राजीलियाई कोच पद से हटा दिया गया था। कुछ दिनों बाद अगस्त में वह ग्रेमियो से जुड़ गए।

ग्रेमियो को पिछले महीने भी रियो ग्रांडे डो सुल स्टेट चैम्पियनशिप के फाइनल में इंटनासियोनल से हार का सामना करना पड़ा था। टीम फिलहाल मौजूदा सेरी-ए अंकतालिका में एक ड्रा और एक हार के साथ 18वें पायदान पर है। ब्राजीलियाई सेरी-ए में 20 टीमें खेलती हैं।