A
Hindi News खेल अन्य खेल 'मैन ऑफ द मैच' बनने पर इस खिलाड़ी को मिली AK 47 रायफल, देखें वीडियो

'मैन ऑफ द मैच' बनने पर इस खिलाड़ी को मिली AK 47 रायफल, देखें वीडियो

कोनोनोव पर इस मैच में कुल 38 शॉट पड़े जिसमें से वह 36 को रोकने में सफल रहे थे।

Saveli Kononov player Of Russian Goal Keeper gets AK 47 rifle on being made 'man of the match', watc- India TV Hindi Image Source : TWITTER SCREENGRAB Saveli Kononov player Of Russian Goal Keeper gets AK 47 rifle on being made 'man of the match', watch video

क्रिकेट-हॉकी का मैच हो या फिर किसी अन्य खेल का, उस मैच में सबसे उम्दा परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इस अवॉर्ड में या तो खिलाड़ियों को पैसे दिए जाते हैं या फिर कोई कीमती उपहास, लेकिन रूस में एक हॉकी खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के रूप में AK 47 रायफल मिली है।

जी हां, सही पढ़ा। रूस के हॉकी गोलकीपर सावेली कोनोनोव को उनके चिरप्रतिद्वंदी चेलमेट को 3-2 से हराने के बाद ये इनाम दिया गया है। टीम के साथी खिलाड़ियों द्वारा सावेली कोनोनोव को वोट के जरिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसके बाद कप्तान ने उन्हें राइफल देकर सम्मानित किया।

कोनोनोव पर इस मैच में कुल 38 शॉट पड़े जिसमें से वह 36 को रोकने में सफल रहे थे। राइफल मिलने के बाद कोनोनोव ने मजाकिया तौर पर कहा कि अगर हम हार जाते तो वह हमें इसी राइफल से उड़ा देते।