A
Hindi News खेल अन्य खेल बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने सरप्रीत

बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने सरप्रीत

मिडफील्डर सरप्रीत सिंह जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबालर बन गए हैं। सरप्रीत ने शनिवार रात वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया।

Bayern Munich- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने सरप्रीत 

मुंबई| मिडफील्डर सरप्रीत सिंह जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबालर बन गए हैं। सरप्रीत ने शनिवार रात यहां वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया। बायर्न म्यूनिख ने इस मैच में फिलिप कॉटिन्हो की हैट्रिक की मदद से वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 से करारी मात दी।

20 वर्षीय सरप्रीत ने प्री-सीजन के दौरान रियल मेड्रिड और आर्सेनल के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। आधिकारिक पदार्पण से पहले उन्हें आठ बार बायर्न म्यूनिख के बेंच पर बैठना पड़ा था।

न्यूजीलैंड में पैदा हुए सरप्रीत ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने भारत की धरती पर अपना पिछला मैच 2018 में इंटरकोन्टिनेंटल कप में न्यूजीलैंड के लिए खेला था। वह इस समय वेलिंग्टन फोनिकक्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने फोनिक्स के लिए अब तक 39 मैच खेले हैं।