भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल के महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सानिया और किचेनोक ने एक घंटे और 24 मिनट तक चले मुकाबले में वानिया किंग और क्रिस्टीना मैकहेल की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडो-यूक्रेनी जोड़ी का मुकाबला अब स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तामारा जिदानसेक और मैरी बुज़कोवा से होगा।
33 वर्षीय सानिया दो साल बाद डब्ल्यूटीए सर्किट में वापसी कर रही हैं। इस दो साल के ब्रेक के दौरान सानिया ने अपने बेटे इज़हान को जन्म दिया था। मां बनन से पहले उन्हें चोट से भी जूझना पड़ा था सानिया ने आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेला था।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया युगल में पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं और उनके नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। उन्होंने 2013 में एकल टेनिस को अलविदा कह दिया था। साल 2007 में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में वह 27वें स्थान तक पहुंची थीं।