कुआलालम्पुर (मलेशिया)। मलेशिया में खेलने जा रहे मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले ही दौर में भारत के समीर वर्मा को हारकर बाहर होना पड़ा।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शि युकी ने मंगलवार को पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 22-20, 21-23, 21-12 से मात दी।
चीनी खिलाड़ी ने एक घंटे पांच मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। युकी ने इस जीत के साथ ही समीर के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 कर लिया है। युकी ने पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में भी समीर को हराया था।
वही, मिश्रित युगल में प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने आयरलैंड के सैम मैगी और चोले मैगी को 41 मिनट में 22-20 24-22 से पराजित किया।