A
Hindi News खेल अन्य खेल पैरा-एशियाई खेलों में सकीना खातून ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया रजत पदक

पैरा-एशियाई खेलों में सकीना खातून ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया रजत पदक

भारत की महिला वेटलिफ्टर सकीना खातून ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

सकीना खातून- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK सकीना खातून ने पैरा-एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया।

जकार्ता। भारत की महिला वेटलिफ्टर सकीना खातून ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। सकीना ने महिलाओं की 50 किलोग्राम पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।

इस स्पर्धा में भारत की 30 वर्षीया वेटलिफ्टर ने अपने पहले प्रयास में 84 किलोग्राम का वजन उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया। हालांकि, सकीना अपने बाकी के दोनों प्रयासों में असफल रही थी। 

वियतनाम की फोउंग लिन्ह थी ने 103 किलोग्राम का वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं कजाकिस्तान की गुलबानो ने 82 किलोग्राम का वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता।