फुझोउ (चीन): चीन ओपन में गुरुवार का दिन भारत के लिए मिश्रित परिणाम वाला रहा। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जहां एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं वहीं एक अन्य भारतीय स्टार पीवी सिंधु को हार मिली है। शीर्ष वरीय सायना ने इस सात लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में मलेशिया की जिंग यी ती को 21-10, 19-21, 21-19 से हराया। यह मैच 55 मिनट चला।
इन दोनों के बीच यह तीसरी भिडंत थी। तीनों बार सायना विजयी रही हैं।
हेइक्सिया ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में होने वाले क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना नोजोमी ओकुहारा से होगा। सायना और ओकुहारा के बीच अब तक तीन बार भिड़ंत हुई है और तीनों मौकों पर सायना विजयी रही हैं।
सिंधु को विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग ने हराया। वांग ने सिंधु को एक घंटे 28 मिनट में 18-21, 21-18, 21-16 से पराजित किया।
इन दोनों के बीच यह आठवीं भिड़ंत थी। चार-चार बार दोनों विजयी रही हैं।