A
Hindi News खेल अन्य खेल चाइना ओपन के फाइनल में ली जुएरेई से हारी सायना नेहवाल

चाइना ओपन के फाइनल में ली जुएरेई से हारी सायना नेहवाल

फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल रविवार को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं। मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष वरीय सायना को चीन की

चीन ओपन: खिताब नहीं बचा...- India TV Hindi चीन ओपन: खिताब नहीं बचा पाईं सायना

फुझोउ (चीन): भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल रविवार को चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं। मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष वरीय सायना को चीन की ली जुइरेई ने 21-12, 21-15 से हराया। यह मैच 39 मिनट चला।

जुइरेई और सायना के बीच यह 12वां मुकाबला था। 10 बार जुइरेई विजयी रही हैं। पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद सायना ने हालांकि दूसरे गेम में जोरदार वापसी की थी।

दूसरे गेम के मध्यांतर तक वह 11-6 से आगे थीं लेकिन इसके बाद जुइरेई ने वापसी की। सायना मध्यांतर के बाद सिर्फ चार अंक जुटा सकीं जबकि जुइरेई ने 15 अंक जुटाते हुए मैच अपने नाम किया।

बीते छह मैचों से सायना लगातार जुइरेई के हाथों हारी हैं। सायना ने अंतिम बार जुइरेई को 2012 में हराया था।

सायना ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में चीन की यिहान वांग को 41 मिनट में 21-13, 21-18 से हराया था।  दूसरी ओर, जुइरेई ने सेमीफाइनल में अपने ही देश की शिजियान वांग को 21-14, 21-5 से हराया था।