भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं हैं। साइना के अलावा एचएस प्रनॉय भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इन दोनों शटलर को अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है। साइना और प्रनॉय इस समय थाइलैंड में हैं। यहां यह दोनों खिलाड़ी थाइलैंड ओपन 2021 में हिस्सा लेने गए हैं।
इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए परुपल्ली कश्यप को भी एतिहास के तौर क्वारंटीन किया है क्योंकि वह साइन और प्रनॉय के संपर्क में आए थे।
यह भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के बचाव में आए कप्तान टिम पेन कहा, 'नहीं मिटा रहे थे वह क्रिज पर गार्ड के निशान'
इसके साथ ही साइना ने अब थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बीएआई ने ट्वीट करके कहा है कि सायना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
सायना सोमवार को तीसरे राउंड के टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाई गईं। सायना को मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले दिन अपना पहला मैच खेलना था।
यह भी पढ़ें- IND v AUS : क्रीज पर स्मिथ की हरकत से नाराज सहवाग ने कहा- कुछ काम न आया
सायना ने इससे पहले बीते साल मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा लिया था। बीएआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि सायना के अलावा भारत के अग्रणी पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय भी कोरोना पाजिटिवि पाए गए हैं।
बीएआई के मुताबिक दोनों खिलाड़ी अगले 10 दिनों तक अस्पताल में आइसोलेट रहेंगे। साथ ही इस सम्बंध में विस्तृत ब्यौरा कुछ समय बाद दिया जाएगा।