A
Hindi News खेल अन्य खेल साइना और कश्यप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

साइना और कश्यप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडि़यों साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने आज यहां 275000 डालर इनामी फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में जगह बनाई। शीर्ष वरीय साइना ने महिला एकल के पहले

साइना और कश्यप फ्रेंच...- India TV Hindi साइना और कश्यप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में

पेरिस: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडि़यों साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने आज यहां 275000 डालर इनामी फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में जगह बनाई।

शीर्ष वरीय साइना ने महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी कनाडा की मिशेल ली को 42 मिनट में 21-18, 21-13 से हराया।

दूसरी तरफ पुरूष एकल में आठवें वरीय कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी थामस रोक्सेल को 21-11, 22-20 से हराया।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना दूसरे दौर में जर्मनी की कारिन शनासी और जापान की मिनास्तु मितानी के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में मितानी ने ही साइना को हराया था।

राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप का सामना थाईलैंड के तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक और इंग्लैंड के राजीव ओसेफ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हालांकि तियान हाउवेई के खिलाफ 63 मिनट में 15-21, 21-13, 11-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सत्र में चीन के इस खिलाड़ी के खिलाफ श्रीकांत की यह चौथी हार है।