A
Hindi News खेल अन्य खेल मलेशिया ओपन : सायना क्वार्टर फाइनल में, प्रनॉय व कश्यप हारे

मलेशिया ओपन : सायना क्वार्टर फाइनल में, प्रनॉय व कश्यप हारे

कुआलालम्पुर: विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 5 लाख डॉलर इनामी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच

- India TV Hindi

कुआलालम्पुर: विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 5 लाख डॉलर इनामी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं लेकिन पुरुष वर्ग में एचएस प्रनॉय और पारूपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने पुत्रा स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी क्वालीफायर जुई याओ को हराया। सायना ने 30 मिनट में याओ को 21-13, 21-9 से पराजित किया।

क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना विश्व की 15वीं वरीय चीनी खिलाड़ी सुन यू से होगा। चीनी खिलाड़ी ने दूसरे दौर में मलेशिया की बेइवेन झांग को 21-17, 20-22, 21-17 से हराया।

दूसरी ओर, प्रनॉय को चीन के लिन डैन के हाथों 15-21, 14-21 से हार मिली। पांच बार के विश्व चैम्पियन और विश्व के 14वें वरीय खिलाड़ी प्रनॉय के बीच 52 मिनट तक मुकाबला हुआ।

विश्व के 17वें वरीय और राष्ट्रमंडल खेल चैमिप्यन कश्यप को विश्व चैम्पियन चीन के चेन लोंग के हाथों हार मिली। कश्यप 35 मिनट में 15-21, 14-21 से हारे।