A
Hindi News खेल अन्य खेल क्वारंटीन नियमों के कथित उल्लंघन के बाद मुक्केबाजों की जांच में जुटा साइ

क्वारंटीन नियमों के कथित उल्लंघन के बाद मुक्केबाजों की जांच में जुटा साइ

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाजों के लिये शिविर अगले दो हफ्तों में शुरू होगा। तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सात अन्य मुक्केबाज इस समय क्वारंटीन में हैं और उनके कोविड-19 परीक्षण हो गये हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है

SAI, India, sports, Boxer - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Boxing

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण सहित तीन मुक्केबाजों के खिलाफ कथित रूप से कोविड-19 क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन के लिये जांच शुरू कर दी है जो अपने अलग रहने के समय के दौरान पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान में साथी खिलाड़ियों के साथ मिलजुल रहे थे। 

साइ ने किसी भी मुक्केबाज का नाम लिये बिना बयान में कहा, ‘‘हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम जांच के बाद दोषी खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ’’ हालांकि एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कथित उल्लघंन करने वालों में विकास के अलावा पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत और एशियाई खेलों के कांस्य पदक मुक्केबाज सतीश कुमार शामिल हैं। 

इनमें से विकास (69 किग्रा) और सतीश (91 किग्रा से अधिक) ओलंपिक टीम में शामिल हैं। गोयत ने कहा, ‘‘मैंने और विकास ने मेस (कैंटीन) में प्रवेश नहीं किया था। हम एनआईएस कार्यकारी निदेशक राज सिंह बिश्नोई की अनुमति के बाद परिसर में घुसे थे क्योंकि हमारे कोविड-19 परीक्षण में हम नेगेटिव आये थे। हमें अपने कमरों में रहने के लिये कहा गया था और हमने ऐसा ही किया। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘केवल सतीश ही कैंटीन में एक बार गया था क्योंकि उसे प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी और हमें जो पता चला है कि कुछ वेटलिफ्टर और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत की। उसकी कोविड-19 रिपोर्ट भी नेगेटिव थी। ’’ 

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाजों के लिये शिविर अगले दो हफ्तों में शुरू होगा। तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सात अन्य मुक्केबाज इस समय क्वारंटीन में हैं और उनके कोविड-19 परीक्षण हो गये हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। गोयत ने कहा, ‘‘मैं, सतीश और विकास यहां एक जुलाई को ही आये थे और हमने अपना परीक्षण करा लिया था। इसलिये हमें होस्टल में प्रवेश करने की अनुमति मिली लेकिन हमें अलग रहने को कहा गया था और हमने इस निर्देश का पालन किया।’’ 

साइ भी इस बात को मानता है कि इन कथित रूप से उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों को परिसर में जाने की अनुमति टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही दी गयी थी। साइ ने कहा, ‘‘हमारे नये दिशानिर्देशों के अनुसार अब सात दिन पृथकवास रहना अनिवार्य है। छठे दिन परीक्षण कराये जाते हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो खिलाड़ियों को उन अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलने की अनुमति दी जायेगी जो पृथकवास में हैं। ’’