A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी के चलते रूस ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट हुए रद्द

कोरोना महामारी के चलते रूस ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट हुए रद्द

बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए रूस ओपन तथा इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंटों को रद्द किया गया है। 

Badminton- India TV Hindi Image Source : GETTY Badminton

कुआलालम्पुर| विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए रूस ओपन तथा इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंटों को रद्द किया गया है। रूस ओपन का आयोजन 20 से 25 जुलाई तक व्लादिवोस्तोक में जबकि इंडोनेशिया मास्टर्स पांच से 10 अक्टूबर तक होना था।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान जारी कर कहा, "कोरोना के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।"

IPL 2021 : सीजन-13 में कोच की सलाह को नहीं मानते थे पृथ्वी शॉ, रिकी पोंटिंग ने किया यह बड़ा खुलासा

बयान में कहा, "यह फैसला रूस के राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ और बैडमिंटन इंडोनेशिया ने बीडब्ल्यूएफ की सहमति के बाद लिया।"