A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के डर के कारण ऑस्ट्रेलिया में रग्बी मैच हुआ स्थगित

कोरोना वायरस के डर के कारण ऑस्ट्रेलिया में रग्बी मैच हुआ स्थगित

बुलडॉंग के खिलाड़ी एडेन टोलमैन का बच्चा सिडनी के कारिनबाग में लागुना स्ट्रीट पब्लिक स्कूल में पढ़ता है जहां के स्टाफ के एक सदस्य को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 

Rugby, Australia, corona virus- India TV Hindi Image Source : GETTY Rugby

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय रग्बी लीग (एनआरएल) में रविवार को सिडनी रूस्टर्स और कैंटरबरी बुलडॉग्स के बीच होने वाला मैच कोरोना वायरस के डर के कारण स्थगित कर दिया गया। 

बुलडॉंग के खिलाड़ी एडेन टोलमैन का बच्चा सिडनी के कारिनबाग में लागुना स्ट्रीट पब्लिक स्कूल में पढ़ता है जहां के स्टाफ के एक सदस्य को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 

टोलमैन के संक्रमित होने के संदेह में मैच स्थगित कर दिया गया लेकिन बाद में इस खिलाड़ी का परीक्षण कराया गया जिसका परिणाम ‘नेगेटिव’ आया है। 

यह मैच हालांकि सोमवार तक स्थगित कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई रग्बी लीग आयोग के अध्यक्ष पीटर वी लैंडीज से कहा कि बुलडॉग के खिलाड़ियों में वायरस फैलने की संभावना बेहद कम है लेकिन वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे।