A
Hindi News खेल अन्य खेल लॉकडाउन के बाद लय हासिल करने के लिये जूझ रहे हैं रोनाल्डो

लॉकडाउन के बाद लय हासिल करने के लिये जूझ रहे हैं रोनाल्डो

पिछले सप्ताह एसी मिलान के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे ।

Ronaldo, football, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Ronaldo

कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे 35 वर्ष के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चिर परिचित लय में नहीं दिख रहे हैं । जुवेंटस का यह स्ट्राइकर वापसी के बाद पहले दो मैचों में कोई कमाल नहीं कर सका । ब्रेक से ठीक पहले उन्होंने लगातार 14 मैचों में 19 गोल किये थे। 

जुवेंटस के कोच मौरिजियो सारी ने कहा ,‘‘ वह पूरी तरह से फिट है जिससे साबित होता है कि लॉकडाउन में उसने अपने शरीर पर काफी मेहनत की है ।’’ जुवेंटस ने इटालियन कप फाइनल में गोलरहित ड्रा के बाद नपोली को पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से मैच गंवा दिया। 

कोच ने कहा ,‘‘अभी वह उस लय में नहीं दिखा जिसके लिये वह जाना जाता है लेकिन लंबे समय तक मैच नहीं खेलने से ऐसा होता है ।’’ 

पिछले सप्ताह एसी मिलान के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे । पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो नपोली के खिलाफ पांच मिनट के लिये चमके थे ।