A
Hindi News खेल अन्य खेल यूएस ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने किया जीत से आगाज़

यूएस ओपन में भारतीय खिलाड़ियों ने किया जीत से आगाज़

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के डबल्स मुकाबलों में स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।

sania, boppana- India TV Hindi sania, boppana

न्यूयार्क: साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के डबल्स मुकाबलों में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया।

महिला डबल्स में सानिया और चीन की शुआई पेंग ने क्रोएशिया की पेत्रा माट्रिक और डोना वेकिक को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। सानिया-पेंग ने विरोधी जोड़ी की सर्विस चार बार तोड़ी, लेकिन एक बार उनकी भी सर्विस टूटी। अब दूसरे राउंड में उनकी भिड़ंत स्लोवाकिया की याना सेपेलोवा और मेगडालेना राइबारिकोवा से होगी।

बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कुवास की जोड़ी ने पहले दौर में पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अमेरिका के ब्राडले क्लान और स्कॉट लिपस्की की जोड़ी को 1-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। अब दूसरे दौर में इनका सामना इटली के सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनिनी से होगा।