न्यूयार्क: रोजर फेडरर ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गुरूवार को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनायी जबकि एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी लेटिन हेविट ने संघर्षपूर्ण मैच में हार के बाद विदाई ली। इस नाटकीय दिन में महिलाओं का सबसे लंबा मैच का रिकार्ड बना जबकि पुरूषों के वर्ग में खिलाडि़यों के हटने की संख्या नयी उंचाई पर पहुंची। एंडी मर्रे पिछले दस साल में शुरू में हारने से बचे। उन्होंने दो सेट से पिछड़ने के बाद अंतिम 32 में प्रवेश किया।
विश्व के नंबर दो और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर को बेल्जियम के स्टीव डार्सिस को 6-1, 6-2, 6-1 से हराने में केवल 80 मिनट का समय लगा। यह 34 वर्षीय स्विस स्टार, जो 2004 से 2008 तक यहां चैंपियन रहा, का अगला मुकाबला जर्मनी के 29वीं वरीयता प्राप्त फिलिप कोलश्राइबर से होगा।
फेडरर ने पहले दो दौर में केवल नौ गेम गंवाये हैं। उन्होंने कहा, अक्सर मैं इस टूर्नामेंट में मजबूत शुरूआत करता हूं। मैंने हमेशा यहां की परिस्थितियों, गेंद, कोर्ट की तेजी और स्टेडियम के माहौल का लुत्फ उठाया। इससे हमेशा मुझे फायदा हुआ।
तीसरी वरीयता प्राप्त और 2012 के चैंपियन मर्रे ने आर्थर ऐस स्टेडियम में दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करके फ्रांस के एड्रियन मैनरिनो को 5-7, 4-6, 6-1, 6-3, 6-1 से हराया। वह अगले दौर में ब्राजील के 30वीं वरीय थामस बेलुसी से भिड़ैंगे।