रोजर फेडरर टेनिस जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। रविवार को फेडरर 40 वर्ष के हुए और इस खास अवसर पर उन्हें दुनियाभर से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। आपको बता दें कि फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 103 ट्रॉफी जीती हैं। कुछ इस तरह सोशल माीडिया पर उन्हें विश किया गया-
जो भी टेनिस के खेल के बारे में थोड़ा बहुत भी जानता है, वो ये जरूर जानता होगा कि रोजर फेडरर कौन हैं। वो इस खेल से इस कदर जुड़ चुके हैं कि अब उनके नाम से टिनेस अलग कर पाना नामुमकिन है। अपने पीक टाइम पर उन्होंने हर टूर्नामेंट में डॉमिनेट किया था। रोजर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम हैं, साथ ही वे दो बार ओलंपिक पदक भी जीक चुके हैं।
फेडरर ने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 बार फ्रेंच ओपन, 8 बार विंबलडन और 5 बार यूएस ओपन जीता है। आखिरी बार उन्होंने साल 2018 में ग्रैंड स्लैम जीता था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।
B'Day Special: रग्बी-बास्केटबॉल में हाथ आजमा चुके हैं केन विलियमसन, यहां पढ़िए कीवी कप्तान के बारे में अनोखे Facts
वहीं, उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल और 2012 लंदन ओलंपिक्स में सिंगल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया था।