A
Hindi News खेल अन्य खेल एंडी मरे के संन्यास लेने पर भावुक हुए रोजर फेडरर, बोले- ‘लीजेंड’ को अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए

एंडी मरे के संन्यास लेने पर भावुक हुए रोजर फेडरर, बोले- ‘लीजेंड’ को अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए

फेडरर ने स्वीकार किया कि उनका, नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल और मरे का ‘बिग फोर’ का दौर खत्म होने के करीब है। 

एंडी मरे के संन्यास लेने पर भावुक हुए रोजर फेडरर- India TV Hindi Image Source : GETTY एंडी मरे के संन्यास लेने पर भावुक हुए रोजर फेडरर, बोले- ‘लीजेंड’ को अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए

मेलबर्न। रोजर फेडरर ने रविवार को कहा कि वह स्तब्ध थे कि टेनिस इस साल ‘दिग्गज’ एंडी मरे को खोने वाला है और स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को अपनी उपलब्धियों पर बेहद गर्व होना चाहिए। 

मरे ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एक साल पहले सर्जरी के बावजूद उनके कूल्हे की चोट में आराम नहीं आया है। मरे ने खुलासा किया कि उन्हें उम्मीद थी कि वह विंबलडन के साथ अपने करियर का अंत करेंगे लेकिन लगातार दर्द के कारण आस्ट्रेलिया ओपन उनका अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। 

फेडरर ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह जानकार मैं निराश और दुखी था, थोड़ा स्तब्ध, कि हम उसे खोने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी ना कभी हम सभी को गंवा देंगे।’’ 

फेडरर ने स्वीकार किया कि उनका, नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल और मरे का ‘बिग फोर’ का दौर खत्म होने के करीब है।