पेरिस। स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 2020 में साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने इस साल फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अंतिम-4 के मुकाबले में उन्हें चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने दो साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी की थी।
फेडरर ने कहा कि वह अगले साल फ्रेंच ओपन में जरूर खेलेंगे, लेकिन उसके अलावा ज्यादा टेनिस नहीं खेलेंगे।
फ्रेंच ओपन की आधिकारिक वेबसाइट ने फेडरर के हवाले से बताया, "मैं फ्रेंच ओपन में खेलूंगा और शायद उससे पहले ज्यादा टेनिस न खेलूं। मुझे टेनिस के अलावा भी कुछ समय चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा क्योंकि हमें ब्रेक चाहिए।"
फेडरर ने कहा, "खासकर अगर मैं ओलम्पिक में भाग ले रहा हूं तो मैं फ्रेंच ओपन और विंबलडन में भी हिस्सा लूंगा। उसके बाद, शायद सिनसिनाटी और अमेरिका ओपन भी खेलूं।"
नडाल ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर के बेहद करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा फ्रेंच ओपन और अमेरिका ओपन चैम्पियन नडाल ने अपने करियर में अबतक कुल 19 ग्रैंड स्लैम जीत हैं। वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।