मेड्रिड: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा पहले हाफ में किए गए हैट्रिक गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने स्पेन के मौजूदा ला लीगा सत्र के अपने आखिरी मैच में गेटाफे को 7-3 से हरा दिया। समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार, रोनाल्डो ने इसके साथ ही सत्र में अपने कुल गोलों की संख्या 61 कर ली। इससे पहले रोनाल्डो वर्ष-2011-12 सत्र में 60 गोल करने में कामयाब रहे थे।
ला लीगा सत्र में रोनाल्डो ने 48 गोलों के साथ अपने अभियान की समाप्ति की। रियल मेड्रिड के साथ अपने पिछले छह सत्रों में रोनाल्डो का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वह रियल मेड्रिड को ला लीगा खिताब नहीं दिला सके। सत्र की समाप्ति के बाद रियल मेड्रिड के कुल 92 अंक हैं। बासिलोना पिछले सप्ताह ही 94 अंकों के साथ खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा था।
बहरहाल, गेटाफे के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 13वें मिनट में रियल मेड्रिड को पहली बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 32वें और फिर दो मिनट बाद मिले पेनाल्टी पर अपना तीसरा गोल किया।
इस बीच गेटाफे की ओर से जवाबी हमला करते गुए सर्जियो एस्क्यूडेरो, डिएगो कैस्ट्रो और एम. लैकन ने भी पहले हाफ में तीन गोल कर बराबरी हासिल कर ली।
दूसरे हाफ में रियल की ओर से अन्य चार गोल 47वें मिनट में जेवियर हर्नान्डेज, जेम्स रोड्रिगेज, जेसे रोड्रिगेज और मार्सेलो ने दागे और टीम को 7-3 की जीत दिलाने में कामयाब रहे।