A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना से मिली करारी हार के बाद रियल मेड्रिड ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा

बार्सिलोना से मिली करारी हार के बाद रियल मेड्रिड ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा

रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा दिया है। लोपेतेगुई पांच माह भी क्लब के कोच पद पर नहीं टिक पाए।

 Julen Lopetegui- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा दिया है। लोपेतेगुई पांच माह भी क्लब के कोच पद पर नहीं टिक पाए।

मेड्रिड। रियल मेड्रिड फुटबाल क्लब ने जुलेन लोपेतेगुई को कोच पद से हटा दिया है। लोपेतेगुई पांच माह भी क्लब के कोच पद पर नहीं टिक पाए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप की शुरुआत से पहले वह स्पेन से निकलकर कोच के रूप में रियल में शामिल हुए थे। 

लोपेतेगुई के मागदर्शन में रियल ने पिछले छह मैचों में से पांच में हार का सामना किया। बार्सिलोना के खिलाफ खेले गए मैच में उसे 5-1 से हार मिली, जिसके बाद उन्हें कोच पद से हटा दिया गया है। 

ऐसे में बी-टीम कास्टिला के कोच सैंटियागो सोलारी को अस्थायी रूप से लोपेतेगुई के स्थान पर रियल क्लब का कोच बनाया गया है। 

क्लब ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, "रियल क्लब के स्टॉफ सदस्यों की गुणवत्ता और अब तक देखे गए परिणामों को लेकर बेहद निराशा है।"

उल्लेखनीय है, एफसी बार्सिलोना ने लुइस सुआरेज की शानदार हैट्रिक की बदौलत स्पेनिश लीग के 10वें दौर के मुकाबले में रविवार को यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड को 5-1 से करारी शिकस्त दी। सुआरेज के अलावा फिलिप कोटिन्हो और आर्टुरो विडाल ने एक-एक गोल किया। कैम्प नोउ में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने पहले मिनट से गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए मेहमान टीम के डिफेंस को परेशानी में डाला। 

मैच के 11वें मिनट में ही बार्सिलोना को मौका मिला और कोटिन्हो ने बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। पहला गोल करने के बाद बार्सिलोना का आत्मविश्वास बढ़ा। 30वें मिनट में सुआरेज विपक्षी के बॉक्स में गिर गए और विएआर का उपयोग करने के बाद रैफरी ने मेजबान टीम को पेनाल्टी दी। सुआरेज ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

मेड्रिड ने दूसरे हाफ की शुरुआत में आत्मविश्वास भरा खेल दिखाया। 50वें मिनट में मार्सेलो ने बार्सिलोना के 18 गज के बॉक्स में बेहतरीन चेस्ट कंट्रोल दिखाते हुए गोल किया और कोच जुलेन लोप्तेगुई के चेहरे पर मुस्कान लाई। हालांकि, इसके बाद भी बार्सिलोना के खिलाड़ी मेहमान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब हुए। सुआरेज ने 75वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल किया। वह यहीं नहीं रुके और 83वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी करने में सफल रहे। 

लोप्तेगुई आखिरी दस मिनटों में प्रतिभाशाली मारियोनो डियाज को भी मैदान पर लेकर आए लेकिन आत्मविश्वास खो चुकी मेड्रिड की टीम की वापसी नहीं हो पाई। विडाल ने 87वें मिनट में मैच का अंतिम गोल किया। इस करारी हार के बाद रियल मेड्रिड 14 अंकों के साथ नौवें पायादन पर काबिज है जबकि बार्सिलोना 21 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।