A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोच के वेतन में होगी दस प्रतिशत की कटौती

कोरोना वायरस : रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ियों और कोच के वेतन में होगी दस प्रतिशत की कटौती

क्लब के कुछ शीर्ष अधिकारी वेतन में कटौती पर सहमत हो गये हैं जो 20 प्रतिशत तक जा सकता है लेकिन यह बाकी सत्र की परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

Football, La Liga, News, Real Madrid, English, Coronavirus- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी और कोच कोरोना वायरस महामारी के कारण राजस्व को हुए नुकसान में मदद के लिये अपने वेतन में कम से कम दस प्रतिशत की कटौती करने पर सहमत हो गये हैं। क्लब ने कहा कि यह फैसला उनकी फुटबॉल और बास्केटबॉल टीमों पर लागू होगा। 

क्लब के कुछ शीर्ष अधिकारी वेतन में कटौती पर सहमत हो गये हैं जो 20 प्रतिशत तक जा सकता है लेकिन यह बाकी सत्र की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। 

साथी स्पेनिश क्लब सेविला ने भी बुधवार को कहा कि महामारी के दौरान कार्य की लागत कम करने के लिये वह अपने खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को अवकाश पर रखेगा। 

स्पेनिश लीग ने अनुमान लगाया है कि अगर महामारी के कारण प्रतियोगिताएं शुरू नहीं होती है तो क्लबों को संयुक्त रूप से एक अरब यूरो का नुकसान होगा।