नई दिल्ली| कोविड-19 महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन की वजह से आई लीग टीम रीयल कश्मीर के कोच डेविड रॉबर्टसन अपनी बीमार मां का देखभाल करने के लिए स्कॉटलैंड नहीं पहुंच पाने के कारण निराश हैं। रॉबर्टसन टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ श्रीनगर में फंसे है और वहां से चार्टर्ड विमान की सुविधा नहीं होने के कारण उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है। उनकी मां कैंसर से पीडित है जिन्हें कीमोथेरेपी का सहारा लेना होता है। वह मां की बीमारी को लेकर काफी चिंतित है।
टीम के सह-मालिक संदीप चट्टू सरकार और अधिकारियों से लगातार संपर्क में है जिससे इसका कोई हल निकल सके। रॉबर्टसन, उनकी पत्नी किम और बेटा मसॉन (क्लब के खिलाड़ी) श्रीनगर में चट्टू के होटल में फंसे हुए है। लॉकडाउन के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गयी हैं। उनके साथ टीम के कप्तान एल एनेयाया, कल्लुम हिगिनबोटम, आरोन केटबे, बाजी आर्मंड, ग्नोहेरे क्रिजो जैसे खिलाड़ी भी यहां फंसे हैं।
चट्टू ने पीटीआई से कहा, ‘‘ हम उन्हें वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन की सरकार दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में फंसे अपने नागरिकों को चार्टर्ड विमान की सुविधा मुहैया करा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ श्रीनगर से अभी कोई विमान नहीं है और सबसे बड़ी समस्या उन्हें दिल्ली ले जाने की है। यहां तक कि सड़क मार्ग से भी यह काफी मुश्किल है। उन्हें पंजाब और हरियाणा से गुजरना होगा और सभी राज्य सीमाओं को फिलहाल सील कर दिया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम कोशिश करते रहेंगे लेकिन अभी के लिए हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द से जल्द कुछ संभव हो।’’