A
Hindi News खेल अन्य खेल लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटाया

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटाया

क्लब से जारी बयान में कहा गया कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्सिस ट्रुजिलो सत्र के बाकी बचे आठ मैचों में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह क्लब के खेल समन्वयक भी रह चुके हैं।   

Real Betis, coach, Ruby, La Liga - India TV Hindi Image Source : GETTY Real Betis

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद स्पेनिश लीग ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद लगातार तीसरे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रीयाल बेटिस ने कोच रूबी को हटा दिया। रीयाल बेटिस को एथलेटिक बिलबाओ ने 1-0 से हराया था जिसके बाद रविवार को क्लब ने कोच को हटाने का फैसला किया। 

क्लब से जारी बयान में कहा गया कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्सिस ट्रुजिलो सत्र के बाकी बचे आठ मैचों में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह क्लब के खेल समन्वयक भी रह चुके हैं। 

इस हार से पहले टीम ने ग्रनाडा के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला था जबकि सेविला ने उसे 2-0 से हराया था। कोरोना वायरस के कारण सत्र को निलंबित किये जाने से पहले रीयाल बेटिस ने रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया था। 

एथलेटिक बिलबाओ से मिली हार के बाद 20 टीमों की तालिका में रीयाल बेटिस 14वें स्थान पर है। रूबी सत्र की शुरुआत में टीम के कोच नियुक्त किये गये थे। उनके रहते हुए टीम को आठ मैचों में जीत और 12 में हार मिली जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे।