नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुए हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में उप-विजेता रहने वाले भारत के रामकुमार रामनाथन ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की जारी ताजा रैंकिंग में 46 स्थान की छलांग के साथ 115वां स्थान हासिल कर लिया है जो उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। फाइनल में रविवार को अमेरिका के स्टीव जॉनसन से 5-7, 6-4, 2-6 से मात खाने के बाद रामनाथन के हिस्से 150 अंक आए।
युकी भांबरी हालांकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। वह 86वें स्थान पर हैं जबकि प्रजनेश गुणास्वेरन को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 186वें स्थान पर आ गए हैं।
सुमित नागल 269 जबकि साकेत मेयनेनी 339 और अर्जुन काधे 345वें स्थान पर बने हुए हैं।
युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। वह 27वें स्थान पर हैं। दिविज शरण दो स्थान खिसक कर 38वें स्थान पर आ गए हैं।
स्पेन के राफेल नडाल एकल रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं। शीर्ष-10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें स्थान पर आ गए हैं। थीम के इस स्थान पर आने से अमेरिका के जॉन इश्नेर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।