भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरालम्पिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि श्याम सुंदर स्वामी दूसरे दौर से बाहर हो गए। क्वालीफिकेशन दौर में 720 में से 699 स्कोर करने वाले 36 साल के राकेश ने हांगकांग के का चुएन एंगाइ को 13 अंक से हराया।
दुबई में इस साल सातवां फाज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार ने 150 में से 144 अंक बनाये। उन्होंने नौ बार परफेक्ट 10 स्कोर किया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने चार बार यह कारनामा किया।
यह भी पढ़ें- पुजारा के फॉर्म पर बोले रोहित शर्मा कहा, उनकी काबिलियत पर है टीम को भरोसा
तीसरी वरीयता प्राप्त कुमार का सामना अब 14वीं वरीयता प्राप्त मरियन मारेकाक से होगा जो स्लोवाकिया के लिये दो बार पैरालंपिक खेल चुके हैं।
इससे पहले दूसरे दौर में बाय पाने वाले सुंदर को 2012 पैरालम्पिक रजत पदक विजेता मैट स्टत्जमैन ने 142.139 से हराया।