A
Hindi News खेल अन्य खेल दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते राजपूत और रिजवी

दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते राजपूत और रिजवी

भारत के संजीव राजपूत और शहजार रिजवी ने दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धा फाइनल्स में जीत हासिल की।

Shooting- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shooting

नई दिल्ली| भारत के संजीव राजपूत और शहजार रिजवी ने शनिवार को दूसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धा फाइनल्स में जीत हासिल की। राजपूत ने 24 शॉट के फाइनल में 256.6 अंक बनाये जिससे वह 10 मीटर एयर राइफल में शीर्ष पर रहे।

ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्प्फ दूसरे और फ्रांस के इटिएने जर्मोंड तीसरे स्थान पर रहे। ‘जूम’ एप के जरिये इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिजवी ने 241.7 अंक से शीर्ष स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, 'देश को एथलेटिक्स में अपना स्तर सुधारना होगा"

हमवतन अमनप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और स्काटलैंड के लुसी इंवास तीसरे स्थान पर रहे। भाषा नमिता आनन्द आनन्द 2504 2210 दिल्ली नननन