A
Hindi News खेल अन्य खेल सिटी ओपन खेलेंगे राफेल नडाल, करेंगे प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी

सिटी ओपन खेलेंगे राफेल नडाल, करेंगे प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी

सिटी ओपन ने घोषणा की कि नडाल यूएस ओपन से पहले 31 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

<p>Rafael Nadal to play in Washington’s Citi Open for...- India TV Hindi Image Source : GETTY Rafael Nadal to play in Washington’s Citi Open for the first time

राफेल नडाल यूएस ओपन की तैयारियों के सिलसिले में वॉशिंगटन में सिटी ओपन हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के जरिये प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे।

सिटी ओपन ने गुरुवार को घोषणा की कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल यूएस ओपन से पहले 31 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

नडाल ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने विंबलडन और 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

अनुराग ठाकुर ने संभाला खेल मंत्रालय का प्रभार

सिटी ओपन में जो अन्य खिलाड़ी भाग लेंगे उनमें विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले डेनिस शापोवालोव और ह्यूबर्ट हरकाज शामिल हैं। हरकाज ने बुधवार को रोजर फेडरर को हराया था।