A
Hindi News खेल अन्य खेल तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं राफेल नडाल, बताया यह कारण

तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं राफेल नडाल, बताया यह कारण

नडाल को इटैलियन ओपन के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को मेजबान देश यानिक सिनर से भिड़ना है। 

Rafael Nadal, Tokyo Olympics, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Rafael Nadal

दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने स्वीकार किया है कि वह सुनिश्चित नहीं है कि तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे या नहीं क्योंकि खेलों के महाकुंभ की शुरुआत से कुछ महीने पहले तक भी जापान में महामारी नियंत्रण में नहीं है। नडाल को इटैलियन ओपन के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को मेजबान देश यानिक सिनर से भिड़ना है। 

सिनर ने इस साल मियामी ओपन के रूप में अपने पहले मास्टर्स फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन का तैयारी टूर्नामेंट जीता और पिछले महीने बार्सीलोना ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनी है भुवनेश्वर कुमार के भारतीय टीम से बाहर होने का कारण

नडाल ने कहा, ‘‘सामान्य समय में ओलंपिक खेल हमेशा मेरी मुख्य प्राथमिकता होते थे। मौजूदा समय में ओलंपिक अब भी प्राथमिकता है लेकिन चीजें बदल गई हैं। हम लगभग डेढ़ साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं फैसला थोड़े समय को ध्यान में रखकर लूंगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले छह महीने नहीं बल्कि कुछ हफ्तों का ही कार्यक्रम बना रहा हूं। यह सब कुछ बदलती चीजों पर निर्भर करेगा और मेरा शरीर तथा दिमाग कैसे प्रतिक्रिया देता है क्योंकि मैं पहले ही 35 बरस का हो चुका हूं।’’