A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस इतिहास में ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए राफेल नडाल

टेनिस इतिहास में ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए राफेल नडाल

टेनिस में 1000 या इससे ज्यादा एकल मैच जीतने के मामले में नडाल से पहले जिम्मी कोन्नोर्स (1,274-283), रोजर फेडरर (1,242-271), इवान लेंडल (1,068-242) हैं।  

Rafael Nadal becomes the fourth player to win 1000 singles matches in Open Ira in tennis history- India TV Hindi Image Source : AP Rafael Nadal becomes the fourth player to win 1000 singles matches in Open Ira in tennis history

पेरिस। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वह टेनिस इतिहास में ओपन इरा में 1000 एकल मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने यह मुकाम बुधवार को पेरिस मास्टर्स में फेलेसियानो लोपेज को 4-6, 7-6 (5), 6-4 से मात दे कर हासिल किया। इस जीत के साथ नडाल टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

टेनिस में 1000 या इससे ज्यादा एकल मैच जीतने के मामले में नडाल से पहले जिम्मी कोन्नोर्स (1,274-283), रोजर फेडरर (1,242-271), इवान लेंडल (1,068-242) हैं।

ये भी पढ़ें - IPL 2020, QUALIFIRER 1 : मुंबई और दिल्ली के बीच मैच में इन खिलाड़ियों के बीच मैदान में जंग जीतेगी फैन्स का दिल

एटीपी वेबसाइट ने नडाल के हवाले ले लिखा है, "1000 मैच जीतने का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है। इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षों से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है।"

उन्होंने कहा, "मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की।"