BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018: पीवी सिंधू के हाथ से फिर फिसला गोल्ड, कैरोलिन मारिन ने दी शिकस्त
कैरोलिन मारिन ने दोनों सेट जीतकर पीवी सिंधू के सपने को चकनाचूर किया।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को एक बार फिर से कैरोलिन मारिन के हाथों हार झेलनी पड़ी और इस हार के साथ ही सिंधू का गोल्ड जीतने का सपना फिर से टूट गया। BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 के महिला सिंगल्स के फाइनल में सिंधू को 19-21 और 10-21 से करारी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पहले सेट में सिंधू ने मारिन को कड़ी टक्कर दी थी और एक समय अच्छी-खासी बढ़त भी हासिल कर ली थी। लेकिन आकिर में मारिन ने जबरदस्त वापसी की और पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया।
पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में मारिन कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आईं और उन्होंने दूसरे सेट में सिंधू की एक नहीं चलने दी। इस सेट में मारिन के शॉट्स का सिंधू के पास कोई जवाब नहीं था। मारिन ने दूसरे सेट को एक तरफा बना दिया और सेट को 21-10 से अपने नाम कर मुकाबला भी जीत लिया। मुकाबला जीतने के साथ ही मारिन ने गोल्ड पर भी कब्जा जमा लिया।
आपको बता दें कि ये लगातार दूसरी बार था जब सिंधू विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं। लेकिन दूसरी बार भी उन्हें गोल्ड नहीं मिल सका। सिंधु इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य और एक रजत जीत चुकी हैं। पिछले साल सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।
लाइव अपडेट्स, BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 महिला सिंगल्स फाइनल
14:36 IST: पीवी सिंधू के हाथ से फिर फिसला गोल्ड, कैरोलिन मारिन ने दी शिकस्त
14:34 IST: दूसरे सेट को मारिन ने 21-10 से जीता और इसके साथ ही उन्होंने मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया
14:33 IST: सिंधू ने पहले दो गेम प्वॉइंट बचाए
14:32 IST: दूसरे सेट में भी गेम प्वॉइंट पर मारिन
14:31 IST: सिंधू ने लगातार 2 अंक हासिल किए, मारिन अभी भी 17-6 से आगे
14:29 IST: दूसरे सेट में सिंधू 4-16 से पिछड़ रही हैं और वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है
14:26 IST: दूसरे सेट में सिंधू का पहली बार अच्छा शॉट दिखा और मारिन के सामने उसका कोई जवाब नहीं था, मारिन 11-3 से आगे
14:24 IST: दूसरे सेट में सिंधू बिल्कुल भी संघर्ष नहीं कर पा रही हैं, मारिन 10-2 से आगे
14:23 IST: दूसरे सेट में मारिन आक्रामक होकर खेल रही हैं और उनकी बढ़त 6 अंकों की हो गई है, स्कोर 8-2
14:21 IST: दूसरे सेट में सिंधू बैकफुट पर नजर आ रही हैं, मारिन ने अपनी बढ़त 7-1 कर ली है
14:20 IST: दूसरे सेट में आखिरकार सिंधू का खाता खुला, मारिन 5-1 से आगे
14:19 IST: दूसरे सेट की शुरुआत हो चुकी है और मारिन ने 4 अंक हासिल कर लिए हैं, जबकि सिंधू को एक भी अंक नहीं मिल सका है
14:15 IST: मारिन ने पहला सेट 21-19 से जीता, सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली
14:14 IST: मारिन लगातार 2 अंक लेकर पहला सेट जीतने के करीब पहुंची
14:12 IST: मारिन ने बढ़त को फिर से बराबरी पर ला दिया है, स्कोर 18-18 पर है
14:11 IST: मारिन सिंधू को आसानी से अंक हासिल नहीं करने दे रही हैं, हालांकि सिंधू ने फिर से 1 अंक की बढ़त बना ली है
14:09 IST: पहले सेट में दूसरी बार मारिन ने बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने अगली ही रैली में स्कोर बराबर कर दिया, 16-16
14:08 IST: मारिन लगातार अंक ले रही हैं और उन्होंने पहले सेट को 15-15 की बराबरी पर पहुंचा दिया है
14:08 IST: मारिन ने लंबी रैली के बाद एक और अंक हासिल किया, सिंधू 15-14 से आगे
14:06 IST: मारिन ने शानदार स्मैश लगाकर वापसी की और बढ़त को 1 अंक कम किया, लेकिन अगली रैली में सिंधू ने फिर से एक अंक जुटाया, सिंधू 15-11 से आगे
14:03 IST: पहले सेट में सिंधू का अच्छा प्रदर्शन जारी, सिंधू 14-9 से आगे
14:02 IST: सिंधू ने पहले सेट में अपनी बढ़त 12-8 की कर ली है
14:00 IST: सिंधू मुकाबले में मारिन से गलतियां कराने में कामयाब हो रही हैं, सिंधू बढ़त पर
13:58 IST: मारिन सिंधू की बढ़त को लगातार कम करती जा रही हैं और फिलहाल सिंधू मैच में 9-7 से आगे चल रही हैं
13:56 IST: दोनों खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रही हैं और 1-1 अंक के लिए जद्दोजहद जारी है, सिंधू 7-6 से आगे
13:54 IST: सिंधू मे एक और अंक हासिल किया और मुकाबले में 5-3 की बढ़त हासिल की, हालांकि ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं बनी रह पाई और मारिन ने 1 अंक हासिल कर बढ़त को 5-4 कर दिया
13:53 IST: चौथे अंक के लिए रैली बहुत लंबी चली और दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, आखिर में सिंधू ने अंक हासिल कर मैच में पली बार बढ़त बनाई
13:52 IST: सिंधू ने भी वापसी की और पहले सेट को 3-3 की बराबरी पर पहुंचाया
13:51 IST: पहला अंक मारिन ने जुटाया और मैच में 1-0 की बढ़त बनाई
13:50 IST: दोनों खिलाड़ियों बीच मैच शुरू, सिंधू के पास गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका
13:48 IST: इस मैच पर सबकी नजरें हैं
13:46 IST: ओलंपिक फाइनलिस्ट्स आमने-सामने हैं, दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर उतर चुकी हैं
13:36 IST: मिक्स्ड डबल्स फाइनल खत्म हो चुका है और अब बारी महिला सिंगल्स फाइनल की है
13:32 IST: फाइनल से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का सिंधू को खास संदेश
13:26 IST: फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सिंधू को शुभकामनाएं दी हैं
13:06 IST: सिंधू का मैच मिक्स्ड डबल्स फाइनल के बाद खेला जाएगा, ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें
12:35 IST: देखना दिसचस्प होगा कि क्या सिंधू इस बार मारिन को हरा पाती हैं या नहीं
12:17 IST: सिंधू की नजरें वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर होंगी, अगर वो गोल्ड जीत जाती हैं तो वो भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी
12:10 IST: पीवी सिंधू का इरादा कैरोलिन मारिन से रियो ओलंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का होगा
12:04 IST: थोड़ी देर में पी वी सिंधू और कैरोलिन मारिन के बीच फाइनल खेला जाएगा
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है। सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब सिंधू का इरादा फाइनल में मारिन को हराकर खिताब जीतने का होगा। सिंधी ने अब तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है और हर किसी को अपने खेल से खासा प्रभावित भी किया है। ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि सिंधू फाइनल मुकाबले में मारिन को हराकर ही रहेंगी। सिंधू ने मैच के बाद कहा था, ‘‘ये कुल मिलाकर अच्छा मैच था। उम्मीद है कि इस बार मुझे पिछली बार की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेगा। मुझे फाइनल के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी। इसलिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है।’’
इस मैच से पहले सिंधू का यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 6-4 था। इस साल दोनों का दो बार मुकाबला हुआ जिसमें उन्होंने एक एक जीत दर्ज की। विश्व चैंपियनशिप में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्षीय सिंधू फाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से भिड़ेगी जो दो बार की स्वर्ण पदक विजेता हैं। मारिन ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। ओवरऑल मारिन का सिंधू के खिलाफ रिकार्ड 6-5 है। सिंधू ने इस साल जून में मलेशिया ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी को हराया था।